आगामी 24 दिसंबर 2021 को भर्थना विधानसभा के कस्बा बकेवर में होने वाले किसान सम्मेलन के सम्बंध में वार्ता* ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा यूपी विधानसभा चुनाव-2022 से पहले भाजपा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में किसान सम्मेलनों का आयोजन कर रही है ।
आगामी 22 दिसंबर को इसी के तहत भाजपा जनपद इटावा द्वारा भर्थना विधानसभा के कस्बा बकेवर में औरैया रोड पर निकट आलीशान गेस्ट हाउस ‘किसान सम्मेलन’ आयोजित करने जा रही हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मा. स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहेंगे और किसानों को बीजेपी सरकार की किसान हितैषी योजना की जानकारी देंगे ।
किसान सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी के निमित्त आज भाजपा इटावा संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में तैयारी बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बी के गंगवार उपस्थित रहे ।

बैठक में आगामी किसान सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कार्य विभाजन कर जिम्मेदारी प्रदान की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए सत्यपाल सिंह ने कहा सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में किसानों के मध्य छोटी छोटी गोष्ठी कर उन्हे भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताए तथा आगामी किसान सम्मेलन के लिए आमंत्रित करें ।किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बी के गंगवार ने कहा सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर किसान सम्मेलन को सफल बनाए । जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा 24 दिसंबर सुबह 10 बजे औरैया रोड पर किसान सम्मेलन में मा. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी आ रहे है जिसमें भारी से भारी संख्या में किसानों को पहुंचाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहयोग करें ।
बैठक में प्रमुख रूप से भर्थना विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, शिवाकांत चौधरी, किसान मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी, सतेंद्र राजपूत सहित समस्त जिला पदाधिकारी, भर्थना विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी उपस्थित रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.