प्राथमिक विद्यालय की परखी शैक्षिक व्यवस्था समय पर कार्य करने के दिए निर्देश– फरहान सिद्दीकी

 

सलोन रायबरेली l प्रवक्ता डाएट रायबरेली डॉक्टर मोहम्मद जुबेर ने विकास खंड सलोन के प्राथमिक विद्यालय कपूरी पुर, किठा वा, एवं रतासो की परखीशैक्षिक व्यवस्था और दिया समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश ।सबसे पहले प्रवक्ता कपूरी पुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे यहां पर प्रेरणा तालिका के अनुसार बच्चों के ग्रेडिंग करने के दिए दिशा निर्देश साथ ही अभिलेखीकरण, माड्यूल्स के बारे में जानकारी ली। शिक्षक डायरी एवं कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए t.l.m. के साथ कक्षा शिक्षण के दिए दिशा निर्देश ।उसके बाद प्राथमिक विद्यालय किठवा में शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त पाने पर प्रधानाध्यापक राज मोहन सिंह को दी शाबाशी और कहा सभी शिक्षक लगन के साथ करते हैं शिक्षण कार्य ।प्रत्येक कक्षा में जाकर के बच्चों से प्रश्न किए बच्चों ने बिला झिझक प्रश्नों के उत्तर दिए प्रधानाध्यापक को और बेहतर करने के सुझाव देते हुए शिक्षकों को आदर्श पाठ योजना के अनुसार कार्य करने के दिए निर्देश ।इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रतासों में सभी शिक्षकों को प्रेरणा सूची कक्षा में चस्पा करने तथा उस पर बच्चों की योग्यता के अनुसार ग्रेडिंग देने के लिए कड़े निर्देश और कहा लर्निंग कॉर्नर टीचिंग लर्निंग मैटेरियल ,पाठ योजना के अनुसार शिक्षक करें कक्षा ण।बच्चों की शिक्षा को प्रभावी बना सकता है बेहतर t.l.m. के द्वारा किया गया कक्षा शिक्षण ।कमजोर बच्चों हेतु उपचारात्मक शिक्षण के लिए किया प्रेरित सभी शिक्षक रहे मौजूद ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.