*ब्रेकिंग फ़तेहपुर । ओवरलोड मोरंग परिवहन बना खाकी व सचल दल की अवैध कमाई का जरिया। दो तीन दिन की सख्ती के बाद प्रतिदिन जाम लगवाकर, जाम खुलवाने के बहाने निकाले जाते हैं सैंकड़ो ओवरलोड वाहन। ललौली क्षेत्र के बहुआ और दतौली में खाकी की निगहबानी में होती है अंधेरगर्दी। पहले से ही अधिकतर वाहनों की चौकी थानों में हो जाती है एंट्री। बचे वाहन प्रतिदिन खाकी की सेटिंग से होते हैं पार। ललौली व किशनपुर क्षेत्र की खदानो से हो रही है खुलेआम ओवरलोडिंग। खाकी और प्रशासन को मैनेज कर होता है पूरा खेल। ललौली, दतौली, बहुआ, गाजीपुर, शाह, जोनिहा, बिंदकी, कल्याणपुर, शहर क्षेत्र की राधानगर, जेल चौकी, कोतवाली, हुसेनगंज, खागा व किशनपुर में खनिज वाहनो से वसूली में सक्रिय हैं चौकी थानों के कारखास। अफसरों के अधिकतर कारखासो को खनिज की रोड़ में मिल गई है मलाईदार पोस्टिंग। अवैध वसूली के खेल को प्रमुख अफसर नजर अंदाज करने में जुटे। जबकि शहर क्षेत्र में ही उनके नाक के नीचे से देर रात अवैध वसूली कर निकाले जाते हैं ओवरलोड खनिज लदे वाहन। पूर्व से अवैध वसूली में कुख्यात एक दरोगा को मिल गया खनिज क्षेत्र के थाने का चार्ज। चौकियों में रहते हुए मोरंग के वाहनो से वसूली कर खूब गुल खिलाया था इस दरोगा ने। अफसरों ने चुनावी गाइडलाइन का भी नही रखा ख्याल। लम्बे समय तक क्षेत्र में मलाई काटकर गए दरोगा को दे दिया उसी क्षेत्र के एक थाने का चार्ज।
वही खागा क्षेत्र के अंतर्गत मजल गांव चौकी में एक बड़े साहब क्षेत्र में अवैध मिट्टी की खुदाई का हिस्सा ले रहे और रात में जेसीबी चल रही है कल ही हिंदुस्तान ढाबा के बगल में अवैध जेसीबी से मिट्टी का खुदाई का कार्य जारी रहा और चौकी इंचार्ज महोदय आंख बंद किए बैठे रहे अपने हिस्से की तलाश में क्या इसी प्रकार से मलाईदार पदों पर बैठकर जनता की आंखों में धूल झुकता रहेगा यह पुलिस विभाग आखिर इन पर एसपी साहब की नजर क्यों नहीं जाती
न्यूज़ वाणी खागा से तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे