न्यूज वाणी इटावा में महिला/बालिकाओं संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया नाबालिग बालिका की मॉ द्वारा थाना भरथना पर सूचना दी गयी कि दिनांक 23.12.2021 को उसकी पुत्री की तबियत खराब हो गयी थी तो मेरे द्वारा अपने पडोसी जयदीप पुत्र फूल सिंह एवं पास के गांव उसके मित्र रामपाल पुत्र फूल सिंह के साथ बुलेरो गाडी से कुदरकोट दवा लेने भेजा था । जब वो लोग मेरी पुत्री को दवा दिलाकर वापस घर आये तो मेरी पुत्री बेहोशी की अवस्था में थी । जब मेरी पुत्री को होश आया तो उसके द्वारा बताया गया कि रास्ते में उक्त दोनो व्यक्तियों के द्वारा मुझे मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में मेरे साथ उन दोनों व्यक्तियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया । वादिया की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना भरथना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0 444/21 धारा 376डी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट बनाम 1. जयदीप पुत्र फुलसिहं 2.रामपाल पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना से अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 26.12.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पक्का ताल विधूना रोड बम्बे की पुलिया के पास से अभियुक्त जयदीप पुत्र फूल सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा फरार/वाछिंत अभियुक्त रामपाल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. जयदीप पुत्र फूल सिंह
पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0स0 444/21 धारा 376डी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट बनाम 1. जयदीप पुत्र फुलसिंह 2. रामपाल थाना भरथना जनपद इटावा पुलिस टीम निरीक्षक कृष्णालाल पटेल थाना प्रभारी भरथना, वरि0उ0नि0 दीपक कुमार, उ0नि0 अवधेश कुमार, है0का0 राम सनेही शुक्ला, म0का0 नीशू मलिक, आरक्षी चालक बल्देव कुमार