कचरा निस्तारण को मिला 1.36 करोड़, आएंगी मशीनें*–फहीम भारतीय

 

शहर कस्बों में कचरा निस्तारण के लिए जिले की दोनों नगर पालिका व छह नगर पंचायतों को एक करोड़ 97 हजार रुपए दिए गए हैं। इस पैसे से एमआरएफ मैटीरियल रिकवरी फैसलिटी सेंटर में मशीनें लगेंगी, जिनसे सूखे कचरे का निस्तारण किया जाएगा।

शहर व कस्बों को साफ रखने को शासन प्रशासन का विशेष जोर है। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत जिले की दोनों नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में एमआरएफ सेंटर बनाए गए हैं। सभी में भवन तैयार हो गए हैं। अब इनमें मशीनें लगाई जानी हैं। शासन से मशीनों की स्थापना के लिए एक करोड़ 35 लाख 74 हजार रुपए दिए गए हैं। इसमें प्रत्येक निकाय को 16 लाख 97 हजार रुपये मिलेंगे। एमआरएफ सेंटर में पांच प्रकार की मशीनें लगनी हैं। इस तरह से शहर व कस्बों में निकलने वाले सूखे कचरे का निस्तारण किया जाएगा। कहा जा रहा है इससे सूखे कचरे से निजात मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.