जानिये सर्दी में धूप लेने से विटामिन डी की कमी के साथ और कौन सी बीमारियां दूर होती हैं

 

कोविड के इस दौर में इम्यूनिटी का महत्व हम सभी जानते हैं। धूप में बैठने से इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है और इस कारण शरीर को कई बीमारियों से लड़ने के लिए शक्ति मिलती है।

धूप के कारण शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन बनता है और इसे अच्छी नींद के लिए जरूरी माना जाता है।

सर्दी में धूप सेकने से खून भी साफ होता है और इस कारण स्किन से जुड़ी कई परेशानियां हमसे कोसों  दूर रहती हैं।

सूर्य से जो किरणों को हम अब्जॉर्ब करते हैं उसने कैंसर से लड़ने की ताकत मिलती है।कफ से छुटकारा।

अगर आपका बच्चा कफ की समस्या का सामना कर रहा है तो उसे सुबह-सुबह की धूप दिखाएं। इससे उसे कफ से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

ऐसा माना गया है कि सर्दी में धूप लेने से हाई बीपी की प्रॉब्लम से लड़ने में मदद मिलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.