खागा तहसील परिसर में एकाएक फरियादी उम्हड पडे जहां मौके पर पहुंच मीडिया ने जानकारी ली जिससे जानकारी लगी विगत दिनों से परेशान दर्जनों फरियादी अपनी फरियाद के लिए अधिकारियों की चौखट के चक्कर काटते हैं तो वहीं पीड़ितों ने बताया अधिकारी आदेशों का निचले कर्मचारी अपनी मनमानी में पीड़ितों को हताश व धरा शाही कर देते हैं जिससे पीड़ित अपनी रो-रोकर जुबानी बताई/
जहां पर सोनू सोनी पत्नी राधा स्वामी हाल मुकाम खागा निवासी मानव का पुरवा अपने दो बच्चों के साथ किराए के मकान पर रहकर गुजर-बसर कर रहा है जो आवास व राशन कार्ड की मांग के लिए अधिकारियों के चौखट के चक्कर काट रहा, वही खागा कोतवाली अंतर्गत शीतल प्रसाद चक कटोघन निवासी खाद गड्ढे की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे के संबंध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया तो वहीं अन्य एक व्यक्ति दिनेश सिंह चक शाह कबीरपुर थाना हथगाव ग्राम समाज की जमीन पर प्रधान बलराम पाल की सह पर गांव के ही दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जाने के संबंध में लिखित शिकायत पत्र उप जिला अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी को अवगत किए
वहीं लगातार खखरेरू थाना अंतर्गत गया प्रसाद गुप्ता निवासी रतनपुर जाफरगंज बरए का पुरवा थाना खखरेरू को पूर्व प्रधान द्वारा आवास के लिए आवंटित जमीन दी गई थी जिस पर गांव के ही वर्तमान प्रधान मुन्ना कोरी अपने ही लोगों को जबरन कब्जा करवाने के संबंध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया वही छोटेलाल व उसकी पत्नी फूल कली रोती बिलखती न्याय के लिए खागा तहसील परिसर में अधिकारियों के चौखट के चक्कर काट रही है जबकि परिवार के ही बड़े भाई शारदा प्रसाद निर्मल जबरन तथाकथित खाकी के सह पर खेत व मकान पर कब्जा कर लिया जबकि पीड़ित ने बताया कि प्रार्थी के मकान के बाहर दरवाजे मे ताला लगा हुआ है जिसके बाद भी अंदर से दीवार तोड़कर घर व खेत गुंडई के बल पर कब्जा कर लिया जहां पीड़ित अधिकारियों के चौखट पर अपना माथा टेक रो-रो कर अपनी आपबीती सुनाने लगी जिसे देख पत्थर दिल के भी आंसू आ जाएं/
पीड़ितों की समस्या को देख खागा उप जिला अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी जी से पीड़ितों की समस्या के प्रति जानकारी प्राप्त की गई जिन्होंने अपना वही पुराना रवैया सुनाते हुए कहा समस्त शिकायतों पर अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है जांच उपरांत कानूनी कार्यवाही अवश्य की जाएगी/
न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राजेश यादव