तेज स्पीड कार का टायर फटने से  कार-बाइक की  भीषण टक्कर में हुई 4 की मौत

 

राजस्थान के  नागौर में   टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार लटराती हुई बाइक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पादूकलां SHO सुमन कुलहरि ने बताया कि हादसे में बाइक सवार चतुराराम (50) पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी पादू खुर्द, शिवलाल (40) पुत्र छगनाराम मेघवाल और सुशील (30) पुत्र जगदीश मेघवाल निवासी पादू खुर्द और कार ड्राइवर नौरतराम पुत्र माधुराम जाट निवासी थांवला की मौत हो गई। कार सवार ​​​​बुधाराम पुत्र भंवराराम और घेवरि पत्नी दूदाराम निवासी राताढुंढा घायल हो गए,जिनका अजमेर में इलाज चल रहा है।

​​प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का टायर फटने के बाद तेजी से लहराई और बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद भी कार कंट्रोल नहीं हो पाया और खेजड़ी में जाकर गिरी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार गुरुवार शाम मेड़ता सिटी से अपने गांव जा रहे थे और कार सवार थांवला से मेड़ता सिटी की तरफ जा रहे थे। लाम्पोलाई के समीप हादसा हुआ।

पहली बार15 दिन बाद  2 बेटियों को ससुराल भेजना था

 चतुराराम को अपनी 2 बेटियों का 15 जनवरी को मुकलावा करके ससुराल भेजना था। इसके लिए चतुराराम अपने दो पड़ोसियों शिवलाल और सुशील के साथ गया था। वहीं सुशील को आज काम-धंधे के लिए अहमदाबाद जाना था। इसके लिए उसने टिकट बना रखा था, लेकिनलौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए और हादसे में तीनों की मौत हो गई। तीनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.