यूपी में कोरोना की आई  तीसरी लहर 24 घंटे में 251 नए पॉजिटिव केस,  लखनऊ में मिले  49 मामले

 

उत्तर प्रदेश  में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के  आंकड़े तीसरी लहर का संकेत दे रहे हैं। 24 घंटे के अंदर राज्य में 251 केस सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक दिन 193 केस मिले थे। जबकि 25 दिसंबर को महज 38 केस सामने आए थे। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 862 पहुंच गई है। यानी इनका इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 61 मामले गौतमबुद्ध नगर में मिले है। वहीं, लखनऊ में 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसके अलावा गाजियाबाद में 34, मथुरा में 13, मेरठ और प्रयागराज में 11 मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक लाख 83 हजार 401 से ज्यादा सैंपल की जांच हुई। वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या महज 29 रही। यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, अब तक प्रदेश में नौ करोड़ 29 लाख 14 हजार 898 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 862 हो चुकी है।

मिले लखनऊ में चार दर्जन से ज्यादा संक्रमित केस 

दिल्ली से जुड़े NCR के अलावा लखनऊ में कोरोना संक्रमण बेकाबू है। यहां कोरोना संक्रमण के मामले कई दर्जन में आ रहे हैं। बुधवार को लखनऊ में 25 मामले सामने आए थे, वहीं गुरुवार को यह संख्या 26 पहुंच गई। शुक्रवार को यह संख्या 49 तक पहुंच गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.