विद्युत चेकिंग पर कर्मियों पर भड़के ग्रामीण*– राजेश यादव

 

खागा /फतेहपुर।विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते महीनों से ध्वस्त पड़े ट्रांसफार्मर, कथा मीटर रीडिंग पर लापरवाही बरतने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग कर्मियों की की अवहेलना*

खागा।कोतवाली क्षेत्र के कुंभीपुर गाव मे विधुत विभाग की टीम चेकिंग करने गयी जिस पर ग्रामीण का गुस्सा फूट पड़ा और गाली गलौज व धक्के देकर गाव से खदेड़ दिया। विद्युत कर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर लौट आये।

खागा मानुकापुरवा पावर हाउस से गुरुवार को विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां कुंम्भी पुर गांव में चेकिंग के दौरान जैसे एक घर मे चेक करने की कोशिश की तो घर का मालिक समरजीत यादव पुत्र हृदयराम भड़क उठा। विद्युत कर्मियों पर ही ट्रांसफार्मर जले होने और मीटर न लगाने, रीडिंग पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुवे पूछताछ करने लगे इसी बीच विद्युत कर्मियों के भड़कने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा उठा जहां आपस में धक्का-मुक्की के साथ गाली गलौच करने लगा।यहाँ तक कि नौबत जिस पर विद्युत कर्मियों ने कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए मौके से निकल लिए।विद्युत कर्मियों ने दुर्वेव्वहार का आरोप से विद्युत कर्मचारियों में खासा आक्रोश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.