अब होगी ये खास सुविधाएं, नए साल पर लखनऊ को मुफ्त वाईफाई और हेल्थ एटीएम का तोहफा  

 

शहर में 20 जगहों पर पहुंचते ही आप वाईफाई से जुड़ जाएंगे। अब तक सात इलाकों को मुफ्त वाईफाई से जोड़ा जा चुका है। यह सब कुछ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहा है।

हजरतगंज बाजार, केजीएमयू, जनपथ मार्केट, बालू अड्डा, अमीनाबाद बाजार, भूतनाथ बाजार, अवध बस अड्डा, गौसनगर, कपूरथला बाजार, कैसरबाग बस अड्डा, आलमबाग बाजार, फैजुल्लागंज, बलरामपुर अस्पताल, छोटी जुगौली, सिविल अस्पताल, गोमती नदी तटबंध क्षेत्र, लखनऊ विश्वविद्यालय, पत्रकारपुरम चौराहा, चिडिय़ाघर व नेशनल पीजी कालेज में वाईफाई की सुविधा मिलेगी।

लगेगा हेल्थ एटीएम 

 सौ जगहों पर आपकी कम दरों पर स्वास्थ्य की जांच हो सकेगी। प्रथम चरण में 60 जगहों पर हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं, जबकि 40 जगहों पर बाद में लेंगे। ऐसे में आप सड़क पर ही अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे। इससे लखनऊ शहर देश के शीर्ष महानगरों में गिना जाएगा।

स्मार्ट रोड की मिलेगी सुविधा

स्मार्ट सिटी परियोजना से कई सड़कों का निर्माण होगा। चारबाग से अशोक मार्ग के बीच बनने वाली स्मार्ट रोड का काम भी नए साल में चालू हो सकेगा।

88 गांवों में दिखेगा विकास 

नगर निगम की सीमा में शामिल हुए 88 गांवों में भी विकास की गंगा बहेगी। एक साल पहले नगर निगम में शामिल इन गांवों में विकास कार्य ठप है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी कहते हैं कि नए साल में इन 88 गांवों में विकास से जुड़ी योजनाएं दी जाएंगी।

नगर निगम गोमती नदी में गिर रहे 14 नालों की गंदगी को रोकने के लिए बायो रेमिडिएशन तकनीक का उपयोग करेगा। आगे एसटीपी बनाकर इन नालों को उससे जोडऩे की भी योजना है। वहीं, भारतीय विष विज्ञान संस्थान गोमती में गिर रहे नालों के पानी की जांच करेगा। बायो रेेमिडिएशन विधि से हो रहे शोधन से पानी में बायो केमिकल आक्सीजन डिमांड (बीओडी), केमिकल आक्सीजन डिमांड (सीओडी)और टीएसएस (टोटल संस्पेंडेड सालिड)की मात्रा नापी जाएगी। बायो रेेमिडिएशन एक प्रकार का केमिकल होता है, जिससे बैक्टीरिया पैदा होता है, जो पानी में मौजूद जीवाणुओं को खत्म कर देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.