अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार* *फहीम भारतीय*

 

*बांदा चिल्ला*। नववर्ष के पहले दिन चिल्ला पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। मौके से पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना चिल्ला पुलिस ने एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया ।पुलिस लाइन सभागार में एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि पपरेंदा के पास हजारी तालाब के पीछे बने घर में अवैध शास्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा मौके पर छापेमारी की गई। वहां पुलिस ने 5 अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम रामकरण उर्फ पुत्र राम सजीवन गुद्दा उर्फ भरत तिवारी पुत्र अमोल तिवारी शिवम सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह अतिवल सिंह पुत्र जगदेव सिंह निवासी गण ग्राम पपरेंदा थाना पैलानी व पप्पू उर्फ भूपत सिंह, पुत्र श्री राम सिंह, निवासी अमोल थाना बताया जिनके कब्जे से पांच तमंचा 315 बोर तीन तमंचे 12 बोर छह जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस सहित तमंचा बनाने के लिए लोहा नाल ( सात 315 बोर व पांच 12 बोर), तीन बट बॉडी मय मैकेनिज्म, एक डील मशीन वह एक धौकनी के अलावा अन्य भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.