नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर बार बालाओं के लगे ठुमके*– राजेश यादव

प्रधान प्रतिनिधि सहित 35 अज्ञात के विरुद्ध केस*

 

*किशनपुर-* क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे रामपुर में शनिवार रात नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर बार बालाओं के ठुमके लगवाने वाले प्रधान प्रतिनिधि सहित 35 अज्ञात पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने पूरे यूपी में रात्रि 11:00 से सुबह 5:00 तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया था परंतु शनिवार रात आदर्श गांव रामपुर के प्रधान प्रतिनिधि गोपी निषाद ने शासन के नियमों को ताक में रख पानी टंकी के ग्राउंड पर बार बालाओं के ठुमके लगवाए जिस पर शिकायत पर पहुंची पुलिस ने डांस बंद तो कराया परंतु पुलिस जाने के बाद डांस फिर शुरू हो गया जिस पर पुलिस ने आरोपी प्रधान प्रतिनिधि गोपी निषाद पुत्र राम लखन निषाद निवासी मददअलीपुर सहित 35 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध लॉकडाउन उलंघन महामारी एक्ट के अंतर्गत धारा-188,269,270 का मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन में एक नामजद सहित 30-35 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
न्यूज वाणी समाचार
किशनपुर संवाददाता
*राज सिंह (जर्नलिस्ट)*

Leave A Reply

Your email address will not be published.