अंतर्जनपदीय पशु चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 भैंसों सहित अवैध तमंचा व पिकअप किया बरामद — फहीम भारतीय
बबेरु/बाँदा।जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन फ्रोम क्राइम के अंतर्गत पुलिस के द्वारा अंतर्जनपदीय पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। जनपद सहित आस-पास के जनपदों में करते थे पशुओं की चोरी, पुलिस को पीछा करते देख पुलिस पार्टी पर चोरों ने फायर किया, पुलिस ने तीनों पशु चोरों को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान चोरी की भैंसों सहित अवैध तमंचा जिंदा कारतूस खोखा व पिकअप बरामद किया है।
बबेरू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और 3 पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन पर जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन बांदा फ्रोम क्राइम अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल पर्यवेक्षण पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्णकुमार पांडे के नेतृत्व में रविवार की सुबह भोर समय पुलिस के द्वारा वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा था। तभी बिसंडा की तरफ से आ रही बोलेरो पिकअप को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, और पिकअप चालक भागने लगा तभी पुलिस पीछा करने लगी और पिकअप पर सवार लोग पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे, और पुलिस कस्बे के कमासिन रोड स्थित महाराजा श्रृंगार केंद्र के पास पिकअप को पकड़ लिया, और पिकअप पर लदी चोरी की 3 भैस, 3 अदद अवैध 315 बोर के तमंचा, 3 अदद जिंदा कारतूस 2 अदद खोखा तथा पिकअप को पुलिस बरामद कर लिया है। और अभियुक्त रमेशचंद्र कोरी पुत्र शिवराज पुरी निवासी लेडहापार थाना धाता जनपद फतेहपुर, अभियुक्त रामप्रकाश यादव उर्फ राजा उर्फ मास्टर पुत्र स्वर्गीय दशरथ यादव निवासी ग्राम वीरा थाना कमासिन, तीसरा अभियुक्त सुखेन यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम वीरा थाना कमासिन जनपद बांदा, इन तीनों अभियुक्तों को पुलिस अवैध तमंचा के साथ चोरी की 3 भैंस ले जाते समय गिरफ्तार किया है। और तहसील क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की गई भैंसों की पहचान कराकर तथा भैंस मालिकों को बुलाकर उनकी भैंसे सुपुर्द कर दी गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडे, एसएसआई रामदिनेश तिवारी, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, अभिषेक महंत, धर्मेंद्र कुशवाहा, सुभाष द्विवेदी, शिवगणेश, कांस्टेबल राहुल साहू मौजूद रहे।