ग्राम पंचायत आडौली में विकास कार्यो मे जमकर हुई धांधली,– मुन्ना बक्श के साथ संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट*

कमासिन-बाँदा। ग्राम पंचायतो में लाखों का वारा न्यारा करना एक आम बात हो गई है,बिना कार्य अथवा एक ही कार्य का नाम बदलकर फर्जी भुगतान हो जाना एक आम सी बात बन गई है,ऐसा ही एक कमाल ग्राम पंचायत कमासिन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आडौली का सामने आया है जिसमे आज तक कार्य नही कराया गया जबकि भुगतान आठ माह पूर्व में ही हो गया है,शिकायत पर बीडीओ ने जांच समिति गठित की है,लेकिन अभी तक गठित जांच द्वारा हीलाहवाली की जा रही है समाजसेवी अरुण कुमार मिश्रा द्वारा दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि पंचायत भवन में लाइट फिटिंग के नाम पर मई में प्रशासक के कार्यकाल के दौरान करीब 85हजार रुपये का भुगतान सिंह बिल्डर्स के नाम किया गया इसके अलावा पंचायत भवन में पेंट व पुट्ठी के नाम पर करीब75हजार रुपये का भुगतान सिंह बिल्डर्स के नाम किया गया लेकिन पंचायत भवन में आज तक पुट्ठी व पेंट का कार्य नही कराया गया लेकिन ताजुब ये है आठ माह व्यतीत हो गये है किंतु पंचायत भवन में लाइट फिटिंग व पेंट नही कराया गया है जबकि बिना पुट्ठी कराये ही दीवालों की रंगाई करवा दी गई है इसी तरह पंचायत भवन में मिट्टी पुराई के नाम पर व्यापक धांधली की गई है करीब दो लाख रुपये का भुगतान अभय टेडर्स बबेरू के नाम पर किया गया जबकि की मौके पर पच्चास हजार रुपये से अधिक का कार्य नही है कूप मरम्मत के नाम पर व साफ सफाई के नाम पर भी करीब तीन लाख रुपये का फर्जी भुगतान किया गया है पंचायत भवन में अस्सी हजार रुपये की लागत से कराया गया बोर ध्वस्त पड़ा है इसके अलावा भी मनरेगा के कच्चे पक्के कार्यो में जमकर धांधली की गई है,जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी भैरो प्रसाद से जानकारी मांगी गई जिसमें बीडीओ ने बताया है कि अरुण कुमार मिश्रा द्वारा कथित धांधली की शिकायत की गई है जिसमे स्थलीय जाँच हेतु तीन सदस्यी टीम गठित की गई है प्रभारी एडीओ पंचायत धर्मेंद्र कुमार,श्यामलाल जेई यमाई व जेई आरईयस को नामित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.