दुर्गावती (कैमूर ) जिला में।नए साल में शीतलहर के प्रकोप और ठंढ के कारण बढी कनकनी से नये साल का जश्न इस साल फीका रहा। ग्रामीण इलाकों से सैर सपाटे के लिए घरों से निकलने वाले लोग घरों में दुबके रहे। घरों में रहने वाले लोग अपने नजदीकी बाजारों से अपने मनपसंद पकवान बनाने के लिए सामान की खरीदारी जमकर की ।इन खरीदारीयो में मीट और मछली मुर्गे की खरीदारी की मात्रा ज्यादा हुई। तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाले लोग तथा जंगली पर्यटक स्थल पर जाने वाले लोगों की संख्या नगण्य दिखाई दी। मां मुंडेश्वरी के धाम का कपाट बंद होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र और बाजार के क्षेत्रों से लोगों की यात्राएं नहीं हुई। समाचार लिखे जाने तक इस वर्ष कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं प्राप्त हुई। मोबाइल के माध्यम से लोगों को नए साल की बधाई देने का सिलसिला देखा गया। वही व्हाट्सएप के द्वारा भी विधिवत संदेश दे लोगों ने एक दूसरे का कुशल क्षेम जाना।