मुंबई।मुंब्रा में पहले एक और दो प्लेटफार्म थे पर अब मुंब्रा में चार प्लेटफार्म हो गया 3-1-2022 को मुंब्रा के नए प्लेटफार्म को चालू कर दीया गया मुंब्रा कलवा के जनता खुश नजर आइ जनता का कहना है 12 साल 10 महीने लग गऐ हैं यह लाइन चालू करने में मगर देर आए मगर दुरुस्त आए रेलवे की तरफ से अब यहां से जलद ट्रेन भी चलाई जाएंगी और धीमी भी चलाई जाएंगी जिसकी वजह से भीड़ कम होगी और जनता की जान माल का नुकसान भी नहीं होगा जनता का कहना है कि कुछ ट्रेनें मुंब्रा से सीएसटी के लिए सुबह और शाम को छोड़ा जाए ताकि जनता को राहत मिले जिस तरीके से लाइनों का काम हुआ है उसी तरीके से मुंब्रा की जो रेलवे की दीवार है 3 फुट की उसे ऊंची करा दिया जाए ताकि रेलवे पुलिस वालों को और टीटी को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े कभी-कभी चोर लोग कूदकर भाग जाते हैं आरोपी दीवार ऊंची करा दिया जाए उसे सरकार का फायदा होगा और जनता भी सुरक्षित रहेगी एक यह भी मांग है जनता की डेढ़ सालों के अंदर मुंब्रा स्टेशन पर काफी सुधार देखने को मिला है आज महिला स्टेशन पर सुरक्षित है चोरी चमारी भी नहीं होती है चरसी गढ़ दुल्ले नशेड़ी लोग भी दूर-दूर नहीं दिखते हैं और साफ-सफाई भी रहती है यहां के आला अधिकारी हरदम एक्शन लेने के लिए खड़े रहते हैं चाहे वह रेलवे का कोई भी डिपार्टमेंट हो।