कम्बल पाकर खिल उठे गरीबो के चेहरे*

कानपुर।उत्तर भारत मे सर्दी अपने चरम पर है , फुटपाथ पर सोने वाले गरीबो को सोना दूभर हो रहा है ,जगह जगह पर आग चला कर सर्दी का बचाव करते देखे जा सकते है।
ऐसे में कानपुर शहर मे चार साल से लगातार गरीब, असहाय व जरूरतमंदो की मदद करती आ रही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) अपनी टीम के साथ लगातार कार्य करती आ रही है।
आज सिद्घनाथ घाट पर पार्षद कैलाश पांडे उपसभापति नगर निगम के द्वारा गरीब,असहाय व जरूरतमंद को कम्बल वितरण का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह विगत कई वर्षो से सर्दी में गरीब, असहाय व जरूरतमंद को कम्बल, वस्त्र व स्वेटर आदि वितरण करती आ रही है।यह कार्य करने से मन मे शांति व अपार खुशी मिलती है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर गरीबो की मदद् करनी चाहिए।
उपसभापति कैलाश पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे कहा सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये देते हुये जागरूक रहने की सलाह दिया व कहा कि करोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क व दो गज की दूरी बहुत जरूरी है।बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले,भीड़ से बचने की कोशिश जरूर करनी चाहिए, अगर हम जागरूक रहे तो करोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है।
इस समारोह मे प्रमुख रूप से ओम जन सेवा संस्थान के संरक्षक पार्षद कैलाश पांडे एवं संस्था की संस्थापक/ अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ,भानु प्रकाश शुक्ला, सचिन ,धर्मेंद्र गुप्ता कृष्ण मुरारी अवस्थी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.