घने कोहरे में पुलिस जिप्सी पर ट्रक पलटने से हुए  विस्फोट पर 3 पुलिस कर्मी जिंदा जले 

 

बिहार के पटना में घने कोहरे के कारण  भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 3 पुलिसकर्मी  जिंदा जल गए। 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि बेऊर मोड़ के पास सड़क किनारे गर्दनीबाग पुलिस की गश्ती गाड़ी (जिप्सी) खड़ी थी। अचानक गिट्‌टी लोड कर तेज स्पीड में आ रहा हाईवा (ट्रक) जिप्सी पर पलट गया। पलटते ही पुलिस वाहन में आग लग गई और तेज विस्फोट हुआ, जिसमें जिप्सी में बैठे 5 पुलिसकर्मी झुलस गए। जब तक लोग और पुलिस मदद के लिए पहुंचती तब तक 3 जवानों की मौत हो गई। दो जवानों को आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मरने वाले तीनों होमगार्ड के जवान थे। मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान प्रभु साह, पुखराज कुमार   और राजेश कुमार  के रूप में हुई। घायल पुलिसकर्मियों में एक ASI सियाचरण पासवान और होमगार्ड श्रीकांत सिंह है। स्थानीय लोगों ने बताया, ‘प्रतीत होता है कि हाईवा काफी तेज रफ्तार में था। घने कोहरे के कारण सामने खड़ी पुलिस की जिप्सी नहीं दिखी और अनियंत्रित होकर उस पर पलट गया।’

हुई 500 मीटर तक विस्फोट की गूंज

विस्फोट इतना तेज था कि करीब 500 मीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी। प्रतीत होता है कि पुलिस जिप्सी के फ्यूल टैंक में आग लगने के कारण यह विस्फोट हुआ। पुलिस की जिप्सी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद गर्दनीबाग और बेऊर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया

प्रशिक्षु DSP प्रांजल त्रिपाठी ने बताया, ‘हाईवा पर गिट्टी लोड था। आशंका है कि हादसा कोहरा के कारण हुआ। हाईवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.