ई-श्रम कार्ड बनवाने पर मिलेगा  2 लाख रुपये तक का लाभ, आवेदन की जानें क्या है प्रक्रिया

 

देश  में एक बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो असंगठित क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। इन लोगों को जीवन में गुजर बसर करने के लिए आर्थिक स्तर पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मौसमी बेरोजगारी भी इनके जीवन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती है। उनकी इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने एक खास पहल की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों और कामगारों का ई श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है।

ई श्रमिक कार्ड बनवाने पर श्रमिकों को कई फायदे मिलते हैं। इसमें 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा ई श्रमिक कार्ड धारकों को दिया जाता है। इस कार्ड के बनने के बाद मजदूरों को रोजगार मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। कार्ड की सहायता से श्रमिक भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उस प्रक्रिया के बारे में जिसकी मदद से आप ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर विजिट करना होगा।
उसके बाद आपको होमपेज पर रजिस्टर ऑन ई श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईपीएफओ, ईएसआईसी मेंबर स्टेटस और कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने के विकल्प पर क्लिक करें।
कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको बॉक्स में दर्ज करके रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.