चार वर्षों से बंद है सौर ऊर्जा से चलने वाली पानी सप्लाई की मशीन प्रशासन मौन ब्रत न्यूज वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती (कैमूर) जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र के दहियाव गाव में सौर ऊर्जा से चलने वाला एकमात्र ग्रामीणों को पीने के लिए सप्लाई करने वाली पानी की मशीन खराब पड़ा हुआ है जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है ।जगह जगह पानी इकट्ठा कर घरों में जाने वाली पानी के सप्लाई के लिए बनी टंकी और उससे होकर जाने वाले घरों में पानी सप्लाई बंद पड़ा है। बता दें कि अश्वनी कुमार चौबे जिस समय बिहार सरकार में मंत्री थे उनके द्वारा दहियाव गांव में एक बड़ी टंकी बनाने के आवंटन किया गया लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद पुनः सरकार के द्वारा इस योजना को सौर ऊर्जा के तहत बदल दिया गया ।जब सौर ऊर्जा से चलने वाला पानी सप्लाई शुरू हुआ तो एक साल तक भी सुचारू ढंग से गांव में पानी नहीं पहुंचा पाया। मशीन के भवन के ऊपर लगे सौर ऊर्जा का प्लेट तेज हवा के कारण उखड़ गए जिससे ग्रामीणों का पानी सप्लाई बंद हो गया जो आज तक बंद पड़ा है। इस योजना पर न ही सरकार का ध्यान है न ही विधानसभा और लोकसभा के प्रतिनिधियों का नही पंचायत के मुखिया का। जिसके कारण गांव की गलियों में बिछे लाखों रुपए का पाइप और जगह जगह पर छोटी टंकिया बर्बाद हो रही है। वैसे इस गांव में राजकीय नलकूप दुर्गावती बाजार के बड़ी टंकी से सप्लाई करने वाला पानी सौर ऊर्जा प्लेट के द्वारा तथा अब नई योजना जल नल के द्वारा गांव की गलियों में लाखों रुपए का पाइप सड रहा है ।लेकिन दुर्भाग्य इस गांव का रहा कि आज भी समुचित रूप से हर घर को पानी सप्लाई करने में सरकारी एजेंसियां विफल है। तथा प्रशासन भी बेखबर चैन की नींद सो रहा है।