मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने 4800 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत की। मोदी जब त्रिपुरा पहुंचे तो यहां उनका क्रेज देखते ही बन रहा था। अगरतला के स्वामी विवेकानंद ग्राउंड में मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। महिलाएं उनके पोस्टर्स के साथ सेल्फी लेती नजर आईं।
इसी दौरान एक दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला। मोदी के स्वागत के लिए त्रिपुरा के लोक कलाकार मौजूद थे। इन्हें देखकर प्रधानमंत्री रुक गए। एक कलाकार ट्रेडिशनल घंटा लेकर खड़ा था, तो मोदी ने इस वाद्य यंत्र पर भी हाथ आजमाया। आगे बढ़े तो एक कलाकार ढोल बजा रहा था। उसे देखकर मोदी खुद को रोक नहीं पाए और खुद ढोल पर थाप देने लगे। कुछ देर तक ढोल बजाने के बाद मोदी ने कलाकारों को नमस्कार कर विदा ली।