*सी बी एसई , विज्ञान प्रसार व एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित*–राजेश यादव
राष्ट्र स्तरीय परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन*
खागा कस्बे के *अभय प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल* की कक्षा 7 की छात्रा *आक्षी सिंह पुत्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह* निवासी खागा फतेहपुर ने सी बी एसई ऑनलाइन विज्ञान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया, साथ ही साथ विद्यालय के कुशाग्र सिंह कक्षा 6, पीयूष कुमार गोयल कक्षा 7, मृगांक राय कक्षा 8,आयुष कुमार गोयल व अनुष्का मिश्र कक्षा 8 , श्रेया अग्रहरि व काजल सिंह कक्षा 9, तथा सेजल अग्रहरि कक्षा 11 ने जनपद स्तर पर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर 2021 को देश भर में ऑनलाइन माध्यम से किया गया था, जिसमें जनपद के सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित सभी स्कूलों ने प्रतिभाग किया था। *आक्षी सिंह* ने *प्रदेश कैंप* की लिस्ट में चयनित होकर विद्यालय तथा जनपद का नाम बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री लाल सिंह जी ने बच्ची को पुरस्कार से सम्मानित किया तथा उसके शेष सत्र की विद्यालय शुल्क माफ करने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल श्री राहुल कुमार सिंह ने सभी प्रतियोगियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वीवीएम स्कूल कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार मिश्र व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राजेश यादव
📲8318889436