महिला आरक्षियों के 06 माह के गहन प्रशिक्षण के उपरान्त भव्य दीक्षान्त परेड का आयोजन* ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 204 रिक्रूट महिला आरक्षियों ने सभी प्रशिक्षण चरणों में उतीर्ण होकर रिक्रूट महिला आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षान्त परेड के साथ समापन हुआ तथा दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर प्रशांत कुमार उपस्थित रहे। 10:30 बजे रिक्रूट आरक्षियों सेरिमोनियल परेड के लिए परेड ग्राउण्ड पर प्रवेश किया और 11:00 बजे परेड ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि महोदय ने सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया सलामी लेने के उपरांत महोदय द्वारा सुसज्जित परेड का निरीक्षण किया गया। दीक्षांत परेड के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद इटावा जयप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी और थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह के निर्देशन रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षरत महिला आरक्षियों को ऑटोमेटिक शस्त्रों , फील्ड क्राफ्ट एवं उच्चकोटि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया तथा महोदय द्वारा रिक्रूट महिला आरक्षियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाईयॉं दी गयी।
आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन्स इटावा में प्रशिक्षरत रिक्रूट महिला आरक्षियों के 06 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षायें सम्पन्न करायी गयी जिनमें निम्न रिक्रूट महिला आरक्षीयों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए गए जिनका विवरण निम्नवत् है क्र0स0 प्रशिक्षु विषय 01. रूमी तंवर- प्रथम प्रश्न पत्र 02 . सोनिया निरवाल-द्वितीय प्रश्न पत्र 03. कुमारी संजू-तृतीय प्रश्न पत्र 04. सगुफ्ता नाज-चतुर्थ प्रश्न पत्र 05. क्षमा सैनी -पंचम प्रश्न पत्र 06. कविता चौधरी-षष्टम प्रश्न पत्र 07. माधवी शर्मा-सप्तम प्रश्न पत्र 08. अर्चना राजपूत-अष्टम प्रश्न पत्र 09. कविता चौधरी-आईटी में सर्वोच्च कैडिट 10. कुमारी मिथिलेश-पीटी में सर्वोच्च केडिट 11. कविता चौधरी- परेड कमांडर प्रथम 12. कुमारी रिया चौधरी-परेड कमांडर द्वितीय
13. कुमारी नेहा सिद्धू-परेड कमांडर तृतीय14. कविता चौधरी-बाह्य विषय में सर्वोच्च कैडिट 15. क्षमा सैनी-अन्त:विषय में सर्वोच्च कैडिट, 16. कविता चौधरी-बाह्य/ अन्त: विषय एवं साक्षात्कार में सर्वांग सर्वोत्तम जनपद इटावा में प्रचलित आरटीसी दिनांक 28.06.2021 को प्रारम्भ हुई थी। जिसमें कुल 204 प्रशिक्षु महिला आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद आन्तरिक विषय व बाह्य विषय की अन्तिम परीक्षाएं सम्पन्न करायी गयी जिसमें से सभी प्रशिक्षु महिला आरक्षी उत्तीर्ण हुईं। उत्तीर्ण रिक्रूट महिला आरक्षियों के दीक्षान्त परेड का आयोजन पुलिस लाइन्स इटावा में किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.