15 लोगों से भरी ऑटो बीच सड़क पर पलटी,पीछे से आ रहे ट्रक ने दो को कुचला

 

पटना के नालंदा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के महेशपुर और लोहरा के बीच हुई। हादसा ऑटो पलटने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी चंदन कुमार एवं नियामदपुर गांव निवासी सोहबन दास के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल लोहरा गांव निवासी शंकर कुमार ने बताया कि करीब 15 की संख्या में ऑटो पर सवार होकर हरनौत बाजार से सभी लोग जा रहे थे। तभी महेशपुर और लोहरा के बीच में एक कार वाले ने ओवरटेक किया। जिसे बचाने के क्रम में ऑटो पलट गई। वहीं पीछे से आ रहे ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग मुआवजा एवं कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। वरीय पदाधिकारियों की पहल से सड़क जाम को हटाया गया। सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया था। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एवं अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.