मुजफ्फरनगर में नामचीन हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने जनपद में हुए एक सम्मेलन में महिला के बालों पर थूका, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं दूसरे वायरल वीडियो में उक्त महिला कह रही है कि नुक्कड़ के नाई से हेयर कट करा लूंगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं। एसएसपी अभिषेक सिंह ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक सेमिनार के दौरान महिला के बोलों में थूकते वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जावेद हबीब बालों के रखरखाव के बारे में बताते हुए पानी की कमी का जिक्र कर महिला के बालों में थूकते हैं। वीडियो वीडियो मेरठ रोड स्थित एक होटल का बताया जा रहा है।
तीन दिन पहले जावेद हबीब ने हाईवे स्थित होटल में एक वर्कशाप में बालों के रखरखाव को लेकर टिप्स दिए थे जिसमें कई ब्यूटी बॉलर्स के संचालक शामिल हुए थे। वायरल वीडियो में जावेद हबीब महिला को बता रहे हैं कि बाल गंदे हैं। आगे कहते हैं क्योंकि शैंपू नहीं किया है। जिसके बाद वह महिला के बालों में कंघी करते हुए अन्य महिलाओं व पुरुषों से सवाल भी करते हैं।
कोरोना संक्रमण के दौरान महिला के बालों में हेयरस्टाइलिश जावेद हबीब के थूके जाने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। इंटरनेट मीडिया पर जावेद हबीब के प्रति लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि जानकारी की जा रही है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
इसी मामले को लेकर एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला अपना नाम पूजा गुप्ता निवासी बड़ौत बताती हैं। वह कह रही है कि वह वंशिका ब्यूटी पार्लर की संचलिका हैं। आगे कहती है कि जावेद हबीब सर का सेमिनार अटेंड किया था। जिसमें उन्हें ऑन स्पॉट इनवाइट किया था। जावेद हबीब ने पानी की जगह उनके बालों में थूका। आगे कहती है कि उन्होंने मेरे साथ मिसबिहेव किया। जिससे मैंने उनसे बाल नहीं कटाए। आगे से नुक्कड़ के नाई से हेयर कट करा लूंगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं करूंगी।
पुलिस से करेगी महिला शिकायत
बड़ौत निवासी महिला पूजा गुप्ता इस मामले की शिकायत मुजफ्फरनगर पुलिस से करेंगी। इसके लिए वह अपने निवास स्थान से स्वजनों के साथ मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई हैं।