महिलाओं नौजवानों एवं किसानों के बेहतर भविष्य के लिए सपा सरकार बनाना अति आवश्यक है: विजय करण- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

नरैनी-बाँदा। विधानसभा नरैनी में समाजवादी पार्टी व समस्त गठबंधन पार्टी राष्ट्रीय लोक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (K),प्रगतिशील समाजवादी पार्टी,परिवर्तन मिशन पार्टी का बूथ सम्मेलन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरैनी श्याम शरण पटेल जी ने किया व संचालन जगमोहन यादव ने किया!!

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय करण यादव ने कहा एक एक कार्यकर्ता की मेहनत ही 2022 विधानसभा चुनाव में गुल खिलाएगी। वर्तमान की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए जिलाध्यक्ष विजय करण यादव ने कहा कि खाद बीज जैसी तमाम समस्याओं के लिए किसान लगातार संघर्ष कर रहा है यदि ऐसे ही सता रही तो आने वाले दिनों में खाद बीज के लिए भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए महिलाओं नौजवानों और किसानों के बेहतर भविष्य के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना अति आवश्यक है। इस तरह की कडा़के की ठंड में किसान मंडियों में अपना धान लिए हुए पड़ा है लेकिन इस निर्दयी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही वहीं बूथ व मतदाता सूची सौंपते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर मतदाता सूची में नये जोड़े गए नाम व काटे गए नामों की जांच कर सत्यापित करले कि कहीं कोई ग़लत नाम तो नहीं जोड़ दिया गया या फिर अपने किसी कार्यकर्ता का नाम तो नहीं काटा गया जिलाध्यक्ष ने बताया कि बूथ अध्यक्ष पार्टी की नींव होता है और पार्टी के पक्ष में वोट कराने के लिए संघर्षरत रहता है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई व धन्यवाद दिया….!!
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी बांदा के जिला अध्यक्ष विजय करण यादव , राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लल्लू सिंह खंगार, व परिवर्तन मिशन पार्टी के जी के भारती, अजय राज यादव, जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, बाबा साहब वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव सिम्मी प्रजापति, मिश्रीलाल यादव, अजय चौहान, प्रांशु गुप्ता, भरतलाल दिवाकर, सत्यनारायण सोनकर, किरन वर्मा, टी डी सागर, राजाभइया वर्मा, मौसमी कोटार्य, पन्नालाल कोरी, देवराज गुप्ता, विद्या सागर तिवारी, नीरज द्विवेदी, अमोल यादव, सोनेलाल पटेल, मोहित यादव, अवध पटेल, शोभाराम यादव, दिनेश यादव, प्रदीप परिहार, अशीष श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.