मनरेगा पार्को एवं गौवंश संरक्षण इत्यादि कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त कैम्प कार्यालय मे सम्पन्न- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा चित्रकूटधाम मण्डल के सभी विकासखण्डों में मनरेगा योजना द्वारा बनाये जा रहे पार्कों के सभी कार्य 26 जनवरी तक पूरे किये जायें तथा पार्कों को माॅडल पार्क के रूप में विकसित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त मनरेगा अपने- अपने जनपद में बनने वाले पार्कों का स्वयं निरीक्षण करें तथा पंचायत सचिवों को मार्गदर्शन प्रदान करें।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश मनरेगा पार्कों, गौवंश संरक्षण इत्यादि कार्यों की समीक्षा हेतु आयुक्त कैम्प कार्यालय में सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि मण्डल के सभी ग्राम पंचायत सचिवालयों में 26 जनवरी को झण्डा फहराया जाए। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सड़क के किनारे जो मनरेगा पार्क बनाये जा रहे हैं उनमें शौचालय अवश्य बनवाया जाए तथा इन पार्कों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कुल्लड वाली चाय की भी व्यवस्था करायी जाए।
आयुक्त ने विकासखण्ड वार बनाये जा रहे पार्कों की विस्तार से समीक्षा की तथा विकास खण्ड जैतपुर में मनरेगा पार्कों केे कार्य में शिथिलता पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी जैतपुर को चेतावनी जारी किये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा मेें पाया गया कि जनपद हमीरपुर की टेढ़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क का कार्य बहुत अच्छा हुआ है। आयुक्त ने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत टेढ़ा के प्रधान तथा सचिव को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाए। श्री सिंह ने प्रधानों से अपील की कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में पार्कों को बनाने में व्यक्तिगत रूचि लें तथा ग्राम पंचायत सचिवालयों मे अवश्य बैंठे।
आयुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने- अपने विकास खण्ड में ग्राम पंचायत सचिवालयों का कार्य प्रभावी रूप से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायत सचिवालय बंद पाये जाते हैं तो खण्ड विकास अधिकारी भी उत्तरदायी माने जायेंगे। श्री सिंह ने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत सचिवालयों की रैण्डम रूप से चेकिंग करायी जाए तथा जो पंचायत सचिव अनुपस्थित पाये जायें उनका उस दिन का वेतन रोक दिया जाए।
आयुक्त ने सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पन्द्रह दिन में पूर्ण कराया जाए। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालयों का उपयोग भी सुनिश्चित कराया जाए। समीक्षा में पाया गया कि बांदा में 07, हमीरपुर में 10 तथा चित्रकूट में 18 सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन हैं। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि मनरेगा पार्कों को सुन्दर स्थान के रूप में विकसित किया जाए तथा इन पार्कों में निर्धारित पाॅच खेलों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाए।
आयुक्त ने उपनिदेशक पंचायती राज को निर्देश दिये कि वे स्वयं मण्डल के सभी विकास खण्डों में बनाये जा रहे पार्कों का निरीक्षण करें तथा पंचायत सचिवों को सुन्दर पार्क बनाये जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें।
आयुक्त ने गौवंश संरक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखण्ड की सभी गौशालाओं की नियमित समीक्षा करें तथा गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी शहरी निकायों तथा गाॅवों में गौवंश लावारिस घूमते हुए नही पाये जायें। श्री सिंह ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौशालाओं में रह रहे गौवंशों की शत्-प्रतिशत ईयर टैगिंग 05 दिन में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौवंश को झूल उपलब्ध करायी जाए जिससे वे जाडे से बच सकें।
आयुक्त ने कहा कि गौशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण कराया जायेगा तथा उनमें कमियां पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा महोबा चित्रसेन सिंह, उपायुक्त मनरेगा बांदा व चित्रकूट, उप निदेशक पंचायती राज दिनेश सिंह, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, उप निदेशक पशु पालन डाॅ0 अवस्थी, मण्डल के सभी खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.