दुर्गावती (कैमूर) जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र दुर्गावती बाजार में विधायक सुधाकर सिंह ने एक सभा का आयोजित कर क्षेत्र के तमाम समस्याओं से रूबरू होकर कहा बिहार की सरकार हर मोर्चे पर विफल है सरकार की मंशा ठीक नहीं मिली जुली सरकार की नीति सिर्फ बंद करना ही है और इस समय अरवा चावल बंद कर दिए हैं जिसकी समस्या से किसानों को दो-चार होना पड़ रहा है अरवा उसना चावल के चक्कर में किसानों का धान खलिहान में पड़ा हुआ है कोई उसे खरीदने के लिए नहीं आ रहा है वहीं उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है उन्होंने कहा कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है लेकिन आज तक कोई स्वास्थ्य कर्मियों की बहाल की गई नाही जिले में मशीन उपलब्ध कराई गई उसे चलाने के लिए कोई टेक्नीशियन की व्यवस्था की गई इसलिए जब कोरोना कि तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है तो अस्पतालों में निपटने के लिए नाही संसाधन की व्यवस्था है और ना ही कर्मचारी दोनों का अभाव है इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है घर से बाहर निकले मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है सरकार के भरोसे ना रहे उन्होने कहा कि किसान की खेत बुवाई के समय डीएपी का अभाव था इसलिए किसान बिना डीएपी के ही बुआई कर दिए की आगे चलकर फास्फेट व यूरिया खाद मिल जाएगी लेकिन बुवाई करने के बाद जब सिंचाई हो रही है तो खाद नहीं मिल रही है जिससे किसानों के फसल पर काफी प्रभाव पड़ेगा जिससे पैदावार में कमी होने की संभावना है यह सा सरकार बिल्कुल निकम्मा हो चुकी है किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है।