अब व्यक्ति घर बैठे ही अपने बिजली का बिल जमा कर सकते हैं सहूलियत एप से होगा भुगतान 

 

 

जम्मू कश्मीर में अब घर बैठे ही अपने बिजली का बिल जमा कर सकते हैं बिजली बिल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अभियान शुरू किया है। यह अभियान बिजली बिल भरना हुआ आसान, घर बैठे करो भुगतान के नाम से शुरू किया गया है। 10 जनवरी से बिल सहूलियत एप डाउनलोड करने पर अभियान शुरू हो जाएगा।

पीओएस के माध्यम से बिल जमा करने की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी। राजस्व बढ़ाने, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए घर से बिजली बिल भुगतान हो सकेगा। जेपीडीसीएल उपभोक्ताओं के समय को बचाने का प्रयास कर रहा है। पहले बैंकों के माध्यम से बिल जमा हो रहे थे, जिसमें समय बर्बाद हो रहा था।

कोविड-19 के दौरान भीड़ से बचने के लिए अब संबंधित उप-मंडलों के मीटर रीडर हर घर के कम से कम एक सदस्य के मोबाइल फोन में बिल सहूलियत एप को सक्रिय करेंगे और इसमें पंजीकृत करेंगे। इसके माध्यम से बिल अदा किया जा सकेगा। पीओएस मशीन उप-मंडलों को सौंपी जाएगी, जो बाद में मौजूदा राजस्व केंद्र का संचालन करेगी। पीओएस मशीन को मीटर रीडर्स को सौंप देगी, इससे उपभोक्ता तुरंत बिल अदा कर सकेंगे। 

फरवरी और मार्च के महीने में बकाया वसूली के दौरान बड़ी संख्या में कनेक्शन काटे जाते हैं। उपभोक्ताओं के पास तत्काल भुगतान करने का कोई विकल्प नहीं होता है। पीओएस टर्मिनल बिजली बिलों के मौके पर भुगतान होगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.