बांदा। बांदा से बबेरू जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस में क्रास चेकिंग के दौरान 48 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (महोबा) ने कंडेक्टर से बे-बिल व ई-टिकट मशीन अपने कब्जे में लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को रिपोर्ट भेजी है। एक पखवारे के अंदर बड़ी संख्या में यात्रियों को बिना टिकट ले जाते पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है।
क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूटधाम मंडल द्वारा डिपो स्तर पर क्रास चेकिंग कराई जा रही है। शनिवार को शाम एआरएम महोबा हेमंत कुमार ने टीआई सुनील कुमार के साथ बांदा डिपो की बबेरू जा रही बस को हथौरा बाईपास के पास चेक किया तो बस में 60 यात्रियों में सिर्फ 12 को टिकट दिया गया था। शेष 48 बिना टिकट थे।