चेकिंग के  दौरान  बदमाशों से मुठभेड़ मे चली गोली  दो बदमाशों  के पैर में लगी गोली दोनों  पुलिस की गिरफ्त में एक फरार– आसिफ सैय्यद

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम को ₹25000 का पुरस्कार दिया

Uttar Pradesh  फतेहपुर/ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं  जा रहे अभियान के क्रम में  आज रात्रि लगभग 2:15 बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मैं पुलिस टीम एवं  क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद मिश्रा मै टीम के  अदौली  पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे तभी चौकी राधा नगर इंचार्ज बृजेश सिंह द्वारा एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों के अंदौली रोड की तरफ भागने की सूचना प्राप्त हुई जिस सूचना पर  समस्त पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तथा अन्दौली और हरगनपुर के बीच में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसके फलस्वरूप जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त *जयकरन पुत्र रजाऊ निवासी हरिदासपुर सराजन थाना खखरेरू फतेहपुर उम्र लगभग 32 वर्ष* तथा  *रामसजीवन पुत्र दंगल निवासी पलवाहार*
*थाना किशनपुर जिला फतेहपुर उम्र लगभग 40 वर्ष* *के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए एवं एक अन्य बदमाश भीम सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी उधन्नापुर थाना फतेहपुर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। गिरफ्तार  02 अभियुक्त गणों के पास से 02 देशी तमंचा 315 बोर 03 खोखा कारतूस 01 कारतूस तमंचे में फंसा हुआ तथा 02 जिंदा कारतूस *315 बोर, दरवाजा एवं ताला तोड़ने हेतु प्रयोग किया जाने वाला एक सब्बल एक प्लास* *,100 रियाल सऊदी अरब के 10 नोट , ₹5000 नगद तथा एक अदद  मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काले रंग वा सलेटी रंग, एक पीली धातु का हार, एक लॉकेट हार,एक काले मोती का टूटा हुआ मंगलसूत्र जिसमें सात पीली धातु की लाकेट लगी है बरामद हुई हैं।* *अभियुक्त गणों के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं तथा इनके द्वारा जनपद में कई चोरियों की बात कबूली गई है।
फरार अभियुक्त भीम सिंह की तलाश में पुलिस टीम द्वारा कांबिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त गणों को तत्काल सदर हॉस्पिटल फतेहपुर भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.