फतेहपुर।खागा कस्बे के सुजरही गांव में वनविभाग की जमीन पर हो रहा है ग्रामीणों का अवैध कब्जा जिसकी जानकारी खागा वन विभाग के अधिकारियों को है इसके बावजूद भी नहीं हो रही है कोई कार्यवाही ऐसा लगता है की वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से मोटी रकम लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है तभी ग्रामीणों के हौसले इतने बुलंद है की वह खुलेआम वन विभाग की जमीन पर घर बना रहे हैं मामला खागा कस्बे के सुजरही गांव का
जो कि लगातार हफ्तों से सुर्खियां बटोर रही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर वन विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ठण्डे बस्ते पर डाल गुलाबी चॉकलेट मोटी रकम का आरोप लगाते हुए धुआंधार वायरल होकर खबर वाहवाही सुर्खियां बटोर रही है।
न्यूज समाचार
संवाददाता