न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 9 बच्चों सहित 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे में लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें पांच अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
रिपोर्टस के अनुसार घायल हुए लोगों में एक दर्जन की हालत गंभीर है। अपार्टमेंट की हर एक मंजिल पर रह रहे लोग इससे प्रभावित हुए जिन्हें आग धुंए की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। फायर डिपार्टमेंट के आयुक्त डैनियल नीग्रो के अनुसार यह हादसा रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे का है।
अभी आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं
इतनी भीषण आग कैसे लगी इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन न्यूयॉर्क शहर की मेयर एरिक एडम्स के मुताबिक संभवतः यह आग रूम हीटर के कारण लगी है। मेयर ने इस हादसे को शहर का सबसे भीषण हादसा बताया है।अग्निशमन आयुक्त डैनियल नीग्रो के मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आग इतनी भयानक थी कि 19 मंजिला इमारत को चपैट में ले लिया था। इस आग पर 200 फायर फाइटर्स की मदद से काबू पाया गया।