पाकिस्तान से महज एक घंटे की ड्राइव पर मरी हिल स्टेशन है।यहां हर साल बर्फबारी होती है और हर साल ज्यादातर अमीर तबका स्नोफॉल का लुत्फ उठाने यहां पहुंचता है। प्रधानमंत्री इमरान खान भी मरी के इलाके नाथियागली में छुट्टियां मनाने जाते हैं। इस बार बर्फबारी नए साल के बाद ही शुरू हुई। शुक्रवार से लोग यहां पहुंचने लगे।
सैलानी बढ़े तो गाड़ियां भी बढ़ीं। इंतजाम थे नहीं। लिहाजा भारी बर्फबारी में लोग कारों में ही फंस गए। दम घुटने से 26 लोगों की मौत हो गई। 12 बेहद गंभीर हैं। एक कार में एक ही परिवार के 6 लोगों की लाशें मिलीं। इनमें से 3 बच्चे थे। यहां 10 फोटो में देखिए कि मरी में हालात कैसे थे और कैसे हैं। फौज ने कुछ हद तक कमान संभाली।