पुलिस द्वारा मात्र 18 घण्टे में कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त गिरफ्तार* ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा में महिला/बालिकाओं संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा मात्र 18 घण्टे में कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 09.01.2022 की रात्रि को लगभग 8:00 बजे नाबालिग बालिका के पिता द्वारा थाना इकदिल पर सूचना दी गयी कि आज दिनांक 09.01.2022 को दोपहर के समय जब उसकी पुत्री घर पर अकेली थी तभी मौका पाकर गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मेरी पुत्री के साथ जबरजस्ती बारी- बारी से दोनो लोगो के द्वारा दुष्कर्म किया गया । वादी कि तहरीर के आधार पर तत्काल थाना इकदिल पुलिस द्वारा मु0अ0स0 09.01.2022 धारा 376 डी,452 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट बनाम 02 नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया है ।
उक्त प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल से अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 10.01.2022 को मात्र 18 घण्टे में ताबडतोड दबिश देकर मुखबिर की सूचना के आधार पर इकदिल पुलिस द्वारा नामजद 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है एवं फरार/वांछित अन्य नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।
विवेचना के क्रम में पीडिता का चिकित्सीय परीक्षण एवं धारा 164 सीआरपीसी के तहत पीडिता के बयान दर्ज करने की कार्यवाही प्रचलित है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्द प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । पुलिस टीम निरीक्षक अलमा अहिरवार प्रभारी थाना इकदिल, का0 एलम सिंह, का0 नितिन कुमार , हे0का0चा0 संदीप कुमार।