एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब का निष्कर्षण करने वाले गिरोह का किया गया भंडाफोड़ ।*– फहीम भारतीय
भारी मात्रा में अपमिश्रित जहरीली शराब, बनाने में प्रयुक्त होने वाली स्प्रिट, लेवल व बारकोड बरामद ।*कुल 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 02 हैं फरार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर रहे थे अवैध जहरीली शराब का निष्कर्षण ।*थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत काशीराम कालोनी मोड़ का मामला ।
आसपास के जनपदों और सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के जनपदों में करते थे शराब की सप्लाई।*
*विवरण-* पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शराब माफियाओं, हिस्ट्रीशीटरों, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों तथा अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले अपराधियों पर आपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 10.01.2022 को एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत काशीराम कालोनी मोड़ से भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित जहरीली शराब बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया । गौरतलब हो कि गिरोह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उसमें प्रयोग करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण कर रहा था । पुलिस टीम द्वारा कुल 06 अभियुक्तो को भारी मात्रा में अपमिश्रित जहरीली शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली स्प्रिट, लेवल व बारकोड के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगी-*
⭐लगभग 500 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब
⭐लगभग 50 लीटर स्प्रिट (शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली )
⭐भारी मात्रा में बारकोड व लेवल (मस्तीह ब्रांड)
⭐परिवहन के लिए प्रयोग की जाने वाली अल्टो कार
*अभियुक्तगण-*
1. शरद सिंह उर्फ कल्लू पुत्र उदय पाल सिंह नि0 जौरही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा
2. विमलेश यादव पुत्र जगरुप नि0 अमवां थाना बिसण्डा जनपद बांदा (फरार)
3. अमर सिंह पुत्र रामराज सिंह नि0 बबेरु थाना बबेरु जनपद बांदा
4. ज्ञानेन्द्र तिवारी पुत्र अज्ञात नि0 मेडिकल कॉलेज थाना कोतवाली नगर बांदा (फरार)
5. रामबाबू पुत्र कृष्णपाल नि0 तेरा थाना कमासिन जनपद बांदा
6. मलखान सिंह पुत्र विजय बहादुर नि0 अलिहा थाना बिसण्डा जनपद बांदा