चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की –फहीम भारतीय

 

*सभी निर्वाचन अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से करना सुनिश्चित करें। जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।* जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट श्री अनुराग पटेल ने उपरोक्त निर्देश निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी अधिकारियों की कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता 08 जनवरी, 2022 से प्रभावी रूप से लागू हो गयी है इसलिए समस्त टीमें सक्रिय हो जायें। आगामी 23 फरवरी, 2022 को जनपद की चारों विधानसभाओं का चुनाव सकुशल, पारदर्शी व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैट का प्रदर्शन सभी मतदान केन्द्रों पर करा लिया जाए तथा इसके प्रदर्शन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप की गतिविधियों में तेजी लायी जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कहा कि ‘‘75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान’’ की तर्ज पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सभी अधिकारी प्रभावी रूप से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ‘‘साक्षर प्रधान गाॅव की शान’’ अभियान के अन्तर्गत जो 58 महिला/पुरूष प्रधान निरक्षर हैं, उनकों इस बार विधानसभा सामान्य निर्वाचन में ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है, जिन 58 अधिकारियों की उपरोक्त प्रधानों को साक्षर बनाने में ड्यूटी लगी हुई है वे सभी अधिकारी गाॅव में घर-घर जाकर 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की अपील करेंगे। इसी प्रकार प्रशासन, पोषण, पाठन अभियान के अन्तर्गत 101 अधिकारियों को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है जिनके द्वारा 202 गाॅवों में घर-घर जाकर सम्पर्क करके मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया जायेगा जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा। इसी प्रकार स्वच्छता तथा नवेेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में केक काटकर बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। ऐसे सभी स्थानो पर सम्बन्धित डाक्टर व अन्य कर्मचारी 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की जनसामान्य से अपील करेंगे और कहेंगे कि स्वयं मतदान करिये और अपने आस-पडोस तथा रिश्ते-नातेदारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि आपका एक-एक वोट बहुत बहुमूल्य है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने प्रभाग से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय से करना सुनिश्चित करें जिससे निर्वाचन के समय कोई कठिनाई न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे पूर्ण निष्पक्षता के साथ कार्य करें और अपने व्यवहार से निष्पक्षता प्रदर्शित भी करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण का तिथिवार कार्यक्रम तैयार कर लिया जाये तथा सभी कार्मिकों को अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जाये जिससे निर्वाचन के समय कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा निर्वाचन में सभी कार्मिक बसों से भेजे जायेंगे इसलिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। श्री पटेल ने कहा कि क्रिटिकल बूथ की सूची तैयार करा ली जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क करें जिससे समय रहते समस्या का निदान कराया जा सके और जितने भी प्रभारी अधिकारी हैं अपने सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर लें तथा अपने से सम्बन्धित गाइडलाइन का अध्ययन कर आपस में समन्वय ठीक रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उडन दस्ता व निगरानी समितियां सक्रिय हो जायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्षों से यह प्रभाण पत्र ले लिया जाये कि उनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सूची निर्वाचन कार्यलय को भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभागाध्यक्ष के द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों का डाटा छुपाया जाता है तो उसके खिलाफ सीधे कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, ज्वाइंट मजिस्टेªट/रिर्टनिंग आॅफीसर सदर सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, परियोेजना निदेशक हुबलाल, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी सहित प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.