सैनिक के परिवार को फंसाने की नीयत से किशोरी की उसके ही भाई ने रिश्तेदार के साथ मिलकर की  हत्या 

 

बागपत  के शेखपुरा गांव में सेवानिवृत्त सैनिक के परिवार को फंसाने की नीयत से किशोरी की उसके ही भाई ने रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या कर दी। उन्होंने शव को बोरे में बंद कर सेवानिवृत्त सैनिक के घर की छत पर रख दिया। वे कुछ महीने पहले हुए झगड़े के कारण रंजिश रखे हुए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर सगे भाई को हिरासत में लिया है जबकि हत्यारोपी चचेरा भाई फरार है।

शेखपुरा गांव निवासी शहनुमा (13) पुत्री सईद शनिवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। जिसको लेकर शहनुमा के भाई नाजिम ने रविवार सुबह बिनौली थाने में तहरीर दी थी कि उसकी बहन को बुखार व सिरदर्द था। वह पड़ोसी अप्रशिक्षित चिकित्सक बहरूल पुत्र सनव्वर के पास दवा लेने गई थी। इसके बाद से घर नहीं लौटी।

शहनुमा को लापता करने का बहरूल व उसके परिजनों पर आरोप लगाया था। पुलिस शिकायत मिलने के बाद से परिजनों के साथ शहनुमा को तलाश रही थी। वह अप्रशिक्षित चिकित्सक के मकान की छत पर तलाशने पहुंची। मकान की छत पर बोरे में अर्द्धनग्न हालत में किशोरी का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान किशोरी के भाई नाजिम व गिरफ्तार रिश्तेदार बरनावा निवासी एजाज से पूछताछ की। जिसमें अभी तक सामने आया कि किशोरी के चचेरे भाई शकील उर्फ टिकारू व युवक एजाज ने मिलकर किशोरी की हत्या कर दी।

इस मामले में सेवानिवृत्त सैनिक सनव्वर व उसके बेटे बहरूल को फंसाने के लिए शव बोरी में बंद करके मकान की छत पर रख दिया। ऐसा भी दर्शाया कि किशोरी से दुष्कर्म हुआ है। एसपी के अनुसार सेवानिवृत्त सैनिक सनव्वर को फंसाने के लिए साजिश रची गई।

था बहन के चरित्र पर शक
एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार रिश्तेदार एजाज ने बताया कि सेवानिवृत्त सैनिक सन्नवर से रंजिश के साथ नाजिम अपनी बहन शहनुमा के चरित्र पर भी शक करता था। इसलिए साजिश रची गई। हालांकि इसकी पुष्टि शकील की गिरफ्तारी के बाद ही होगी और नाजिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री को बुखार व सिरदर्द था। वह शनिवार की शाम पड़ोस में एक अप्रशिक्षित चिकित्सक के यहां दवा लेने गई थी। इसके बाद लौटकर नहीं आई। इस पर परिजनों ने देर रात तक तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा।
आरोप है चिकित्सक ने इस बाबत जानकारी करने पर परिजनों के साथ मिलकर उनसे गाली-गलौज की। इसके बाद किशोरी के भाई ने चिकित्सक के खिलाफ बहन को लापता करने की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.