गुस्साये किसानों ने अन्ना जानवरों को बारातशाला में किया बन्द* — राजेश यादव

 

फतेहपुर/किशनपुर।अन्ना मवेशियों से परेसान किसानों ने आज गांव के ही एक बारात घर मे उनको खदेड़ कर बन्द कर दिया,सैकड़ो किसानों ने आज क्षेत्र के सभी अन्ना मवेशियों को इकट्ठा करके बारात घर मे बन्द कर दिया,।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में अन्ना मवेशियों से परेसान किसानों ने सभी अन्ना जानवरों को गांव के किनारे बनी बारात शाला में कैद कर दिया, सैकड़ो किसानों ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि किसान रात भर जाग कर भी अपनी फसल को नही बचा पाता, जिस वजह से आज सैकड़ो किसानों ने बारात घर मे सैकड़ो जानवरों को घेर कर बन्द कर दिया, सभी किसानो का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारियों द्वारा इनके रहने खाने की कोई व्यवस्था नही की जाती तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे जिसके बाद मौके पर जिम्मेदार पहुंचे और किसानों को समझाने बुझाने का काम किया लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे और किसानों और जिम्मेदारों के बीच करीब 3 घंटे की बात हुई लेकिन किसानों ने जिम्मेदारों की बात पर सहमति नहीं जताई किसानों का कहना था कि जब तक गौशाला निर्माण नहीं कराया जाएगा तब तक जानवर यही बंद रहेंगे वही समाचार लिखे जाने तक किसानों और जिम्मेदारों के बीच चर्चा जारी थी।

न्यूज वाणी समाचार

Leave A Reply

Your email address will not be published.