*खागा/फतेहपुर*यूपी सरकार ने अन्ना गोवंशों के संरक्षण भरण पोषण व उनकी देखरेख में प्रति माह करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। आज न्यूज वाणी की टीम ने रोशनपुर टेकारी गौशाला का रखरखाव व गायो की हालत जानने के लिए पहुची जहा पर कुल 76 गोवंश पाए गए।वहाँ पर गोवंशों की देखरेख व साफ सफ़ाई आदि का पूरा ध्यान रखा जाता है।गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए ग्राम प्रधान सज्जन सिंह व सेकेट्री द्वारा पूरा ध्यान रखा जाता है। बीमारी से बचाने के लिए पशु चिकित्सक एक दो दिन में देखने आते रहते है।गायो के लिए भूसा, खली, नमक,हरा चारा आदि की उचित व्यवस्था मिली।
गोशाला का निरीक्षण करने पहुचे कृषि विभाग से हरिश्चंद्र जी ने भी बताया कि रोशनपुर टेकारी गोशाला की व्यवस्था ठीक है जहां पर 2 गोवंश ब्रिज एवं कमजोर होने के कारण बीमार दिखे जिनका इलाज 2 दिन पूर्व कराया गया था और दवा चल रही है समय गत स्वास्थ्य होने की संभावना दिख रही है शेष समस्त जानवर स्वस्थ देखें और उनके रखरखाव की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित रहीं ।
न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राजेश यादव