आवारा पशुओं की समस्या को लेकर पहुंचा किसानों का धरना प्रदर्शन तहसील परिसर*–राजेश यादव

 

खागा/फतेहपुर।हजारों की संख्या में किसान अपनी समस्या को लेकर पहुंचे तहसील जहां अधिकारी हुए मौके से नदारद किसानों का धरना प्रदर्शन जारी..*

विजयीपुर विकास खंड की सरौली गांव में मंगलवार को गुस्साए किसानों ने गांव बने बरातशाला को गौशाला बना डाला और क्षेत्र में फसल बर्बाद कर रहे अन्ना गोवांशो को बरात घर मे बंद कर जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा समस्या का हल न होने के बाद किशनपुर क्षेत्र के किसानों ने पहुंचे अपनी समस्या को लेकर खागा तहसील परिसर उच्च अधिकारियों के समक्ष तो वहीं किसानों का हजारों की संख्या में काफिला देख खागा तहसील दार महोदय शशि भूषण मिश्र के बिगड़े बोल और मोकै से हुए फरार।

बीते दो दिन पूर्व सरौली गांव में मंगलवार की सुबह अन्ना गोवांशो से परेशान किसानों ने गांव में बने बरात घर में करीब तीन सैकड़ा अन्ना जानवरों को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र के जिम्मेदारों से कई बार गौशाला बनवाने की बात कही गई लेकिन जिम्मेदारों ने गौशाला निर्माण पर चुप्पी साध ली। लगातार आवारा जानवर फसल बर्बाद कर रहे हैं। जिसको लेकर किसानों ने फसल बचाने के लिए गांव में बने बरातघर को ही गौशाला बना डाला। फिर मामले की सूचना जिम्मेदारों को लगी तो आनन-फानन पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी मौके पर दिया था सुविधा का आश्वासन/

लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हुई समस्या का हुआ निदान तो वही गुस्साए क्षेत्रीय ग्रामीण किसानों ने काफिला लेकर पहुंचे तहसील परिसर जहां आज भी समस्या को ना सुनने पर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन ।
*जहां खागा कस्बा प्रभारी राजीव कुमार सिंह एसआई प्रदीप कुमार सिंह मौके पर नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने दिया समस्या निराकरण का आश्वासन।*
किसान लगातार अपनी मांगों पर डटे रहे। किसानों का कहना था कि जब तक गौशाला निर्माण नहीं कराया जाएगा और तत्काल में आवारा पशुओं की व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक हमारा आमरण अनशन चलता रहेगा अगर यहाँ बात नहीं बनेगी तो हम जिले भी जाने की तैयारी बनाएंगे जहां मौके पर अराजनैतिक भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया ऐरायाॅा ब्लाक अध्यक्ष सोलंकी, के पी सिंह विजयपुर ब्लॉक अध्यक्ष, चंद्रभान सिंह तहसील महामंत्री मौके पर उपस्थित हुए/

खबर लिखने तक किसानों तथा उच्च अधिकारियों के बीच घंटों चली वार्ता के बाद समस्या का निवारण ना हो पाने पर धरना प्रदर्शन रहा जारी जहां किसानों की मुख्य मांग बारात घर में बंधे आवारा गोवंशो को तत्काल व्यवस्था की मांग किसान तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन पर बैठे।

न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राजेश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.