फतेहपुर/किशनपुर अन्ना पशुओं से आजिज आकर किसानों ने मंगलवार को उन्हें पकड़ा और बारात शाला भवन में बंद कर दिया ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।विजयीपुर ब्लॉक के सरौली गांव में किसानो ने मंगलवार को अन्ना पशुओं को पकड़ा।यह पशु आए दिन किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे।ग्रामीणों ने कई बार अन्ना पशुओं को पकड़ने की मांग जिला प्रशासन से की लेकिन प्रशासन ने उनकी समस्या को अनसुना कर दिया अजीज आकर किसान एकजुट हुए और खेतों व गांव में घूम रहे सैकड़ों अन्ना पशुओं को पकड़कर बरात शाला में बंद कर दिया किसानों की मांग है कि जब तक उच्च अधिकारी आकर इन जानवरों की कोई व्यवस्था नहीं करते तब तक हम लोग उन्हें यही बंद रखेंगे।
* न्यूज़वाणी तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे