बबेरू में आज बाँदा पुलिस अधीक्षक अभिनदंन व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा के द्वारा भारी पुलिस बल व सीआरपीएफ की बटालियनके साथ शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए सीआरपीएफ की बटालियन के साथ पैदल गस्त करते हुए, लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है। बताते चलें कि शहर के मुख्य चौराहे से इस पैदल गस्त की शुरुआत की गई हैं।
पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनदंन के द्वारा बताया कि जिस तरह से आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए ये पूरा माहौल बनाया जा रहा है। आज सीआरपीएफ की एक बटालियन को बुलाया गया है। इसके द्वारा जनपद के बबेरु में विभिन्न हिस्सों गांवो में जा कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
बबेरू कस्बे व कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जितने भी एंटी क्रिमिनल हैं, उनके गांव और घर में जा जाकर उन्हें कड़ी हिदायत दी जा रही है की विधानसभा चुनाव पर अगर घर के बाहर गए तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी और एंटी क्रिमिनल इलाके में भी पहुंचकर,इस सीआरपीएफ बटालियन व बांदा पुलिस के द्वारा गस्त किया जा रहा हैं, और उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। वही जागरूकता के दौरान कोई भी बाधा उत्पन्न करेगा तो उन पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
वही पैदल गस्त बबेरू कस्बे से कमासिन रोड, सराफा मार्केट, औगासी रोड, तहसील रोड से होकर मुख्य चौराहा से होते हुए हरदौली, गौरी खानपुर ,आलमपुर सहित दर्जनों गांव पहुंचकर पैदल गस्त किया। इस मौके पर सीआरपीएफ बटालियन के कमांडर, बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम बबेरू, उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बांके बिहारी सिंह, सहित सीआरपीएफ बटालियन के कमांडो और बबेरू कोतवाली पुलिस से भारी संख्या पर रही मौजूद।