पश्चिम बंगाल में मैनागुड़ी के पास गुरुवार शाम बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। 45 घायल हुए हैं। इस हादसे के कई VIDEO भी सामने आए हैं। VIDEO में यात्री एक दूसरे की मदद करते नजर आ रहे है। रेस्क्यू टीम का बचाव कार्य खत्म हो चुका है।
हादसे का एक दहलाने वाला VIDEO भी सामने आया है जिसमें ट्रेन के पहिये के नीचे फंसे एक यात्री को दूसरे यात्री खींचकर बाहर निकाल रहे हैं। इसके बाद भी एक यात्री फंसा रह जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिब्बों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए गैस कटर का भी सहारा लिया गया।
एक अन्य VIDEO में रेस्क्यू टीम का एक मेंबर डिब्बे पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा कई यात्री भी खिड़कियों और दरवाजों के रास्ते से लोगों को बाहर निकलाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ट्रेन के ज्यादातर यात्री हादसे की जगह पर ही अपने सामान के साथ बैठे हुए हैं। VIDEO में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी नजर आ रहे हैं।
हादसा जलपाईगुड़ी के दोमोहोनी और मैनागुड़ी बीच हुआ। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर के अफसर गुनीत कौर ने बताया कि 12 बोगियां बेपटरी हुई हैं। इनमें से 2 एक तलाब में गिर गई हैं। रेस्क्यू में रेलवे पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं।