सिलेंडर फटने से माघ मेला में लगी आग, दो पंडाल जले उत्तरप्रदेश By News Wani On Jan 14, 2022 0 यूपी के प्रयागराज माघ मेला में शुक्रवार को आग लग गई। पहले स्नान पर्व के दिन अरेल घाट पर जय श्री महाकाल सेवा आरती के पंडाल में सिलेंडर आग लग गई। आग की चपेट से आकर दो पंडाल जलकर राख हो गए। पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।