ग्राम पंचायत सिघौ टी में जिलाधिकारी द्वारा कोविड वैक्सिनेशन करवा कर मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की गई*– फहीम भारतीय

 

नरैनी- जिलाधिकारी की मौजूदगी में गांव में मतदाता जागरूकता के दौरान मौजूद स्कूली बच्चो के साथ ब्रांड अम्बेसडर ग्राम प्रधान के साथ घर घर जाकर कुंडी बजाओ अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया।
गुरुवार के दिन गोंद लिए गांव पहुचे जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कोरोना वैक्सीन लगवाने व मतदान के लिए जागरूक करने की शुरुआत की।इस दौरान गांव में लोगो के घर घर पहुच कुंडी खटखटाया साथ लोगो को वैक्सीन लगवा मतदान करने का आग्रह किया।इस दौरान लोगो के दरवाजे पहुचे जिलाधिकारी अनुराग पटेल का लोगो ने अपने घर के दरवाजे पर हल्दी चावल का माथे पर तिलक लगाया।जिलाधिकारी ने बताया कि सिघौ टी ग्राम सभा कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज में पूर्ण संतृप्त गांव बन चुका है।बताया कि जिले का ये एक ऐसा गांव है जहां पर वयस्कों द्वारा 100 प्रतिशत कोविड की प्रथम डोज लगवाने के कार्य किया है।इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि जनपद में 58 साक्षर बने प्रधानों को ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने का कार्य किया गया हैं जिसमे जनपद में आगामी 23 फ़रवरी के दिन होने वाले मतदान के दिन 75 प्रतिशत प्लस मतदान,के तहत ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।ग्राम सभा मे निरीक्षर प्रधान माया देवी को साक्षर बनाये जाने का कार्य कर रही उनकी बेटी पूजा व आंगनवाड़ी को सम्मानित किए जाने का कार्य किया।बताया कि 58 साक्षर बने ग्राम प्रधान अब अनपढ़ की नही रहेंगे अब वह खुद चेक में हस्ताक्षर कर सकेंगे,आगे आने वाले समय मे रामायण गीता व अखबार आदि का पाठन खुद से कर सकेंगे।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में मौजूद बच्चो को अपने हाथों से लड्डू खिलाया।इसके बाद ग्राम प्रधान माया देवी व पांच पांच बच्चो की टोली बनाकर खुद जिलाधिकारी अनुराग पटेल पूरे ग्राम सभा व मजरों में भ्रमण कर वैक्सिनेशन करवाने व मतदान करने के सम्बंध में जागरूक करने का कार्य किया।इस दौरान खुद माइक लेकर प्रत्येक पड़ोस में पहुचे जिलाधिकारी 15 जनवरी तक वैक्सिनेशन करवाने व मतदान की अपील लोगो से करते रहे।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक खण्ड विकास अधिकारी निरंजन प्रसाद शुक्ला बच्चो की पांच पांच की टोली का संचालन जिलाधिकारी अनुराग पटेल की मौजूदगी में करते रहे।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुशवाहा, चिकित्सा अधीक्षक अजय विश्कर्मा, ग्राम सचिव रविंद्र कुशवाहा, ध्यानचंद कुशवाहा, बासुदेव बासु, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.