जनपद में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक किशोर, डाक्टर व रेलवे के जेई के साथ उनकी पत्नी समेत एक साथ 26 मरीज संक्रमित मिले* __ फहीम भारतीय

बाँदा।जनपद में अब तक 65 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं। गुरुवार को संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ी है। इससे सक्रिय केस अर्ध शतक का आंकड़ा पार कर गया है। सबसे ज्यादा संक्रमित मेडिकल कालेज में मिले हैं। इसी तरह नए मिले संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र की शहर में अधिक हैं। जिसमें शहर के मोहल्ला आजाद नगर,सिविल लाइन, जरैली कोठी, रेलवे कालोनी, मेडिकल कालेज कैंपस, बस स्टैंड के पास, जवाहर नगर, कालूकुआं, इंदिरा नगर आदि क्षेत्र शामिल हैं। ग्रामीण में अतरहट, तिदवारी, नरैनी, अमरइया,रीगा गांव में संक्रमित मिले हैं। पाजिटिव केसों में एक 15 वर्षीय किशोर व 10 महिलाएं व 15 पुरुष हैं। सभी नए संक्रमितों को होमआइसोलेशन में उपचार दिया जा रहा है। सीएमओ डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की चिकित्सीय टीमें जांच कर रही हैं। संक्रमण से बचाव के लिए सभी को सलाह दी जा रही है। जिसमें मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने को कहा जा रहा है। संक्रमण से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वैक्सीनेशन कराएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.