कमासिन-बाँदा। नए प्रधान अपने सचिव पशु चिकित्सक अधिकारी कमलेश पटेल से नाराज चल रहे हैं प्रधानों का कहना है कि हमारा नाम ना छापने की शर्त पर हम लोग आपको बता रहे हैं कि सचिव डॉक्टर की मिलीभगत से बेजुबा गोवंश पर अत्याचार किया जा रहा है कमासिन ब्लाक के अधिकांश ग्राम पंचायतों में आज तक गौशाला में बंद गोवंश को टॉकिंग बिल्ला तक नहीं लगाया गया कमलेश पटेल बहुत ही कम पहुंच रहे हैं ग्राम पंचायतों में सचिव डॉक्टरों की मिलीभगत से बेजुबान गौवंश के बजट पर खुला डाका डाला जा रहा है कई नए प्रधानों का कहना है कि सचिव हमारी सुनते ही नहीं वह अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं पिछले पंचवर्षीय में बिना कार्य के प्रशासक के टाइम पर बिना कार्य के फर्जी बिल बाउचर लगाकर करोड़ों रुपए निकाल कर बैठे हैं इन भ्रष्ट सचिव की सांठगांठ बांदा जिला के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ होने से भ्रष्ट सचिव पर कुछ कार्रवाई नहीं होती नए प्रधानों ने यह भी बताया कि गोवंश के हक के पैसों पर डॉक्टर सचिव की मिलीभगत से बजट बंदरबांट किया जा रहा है और गोवंश भूख प्यास ठंड से तड़प तड़प कर मर रहें है ।