बाँदा। जमालपुर में पिछले 6 वर्ष से लगातार मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गांव में युवाओ की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख बड़ोंखर स्वर्ण सिंह सोनू जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा नेता हिमांशु सिंह, अनुशासन अकेडमी के डायरेक्टर सैन्य अधिकारी आर, पी तिवारी ने दौड़ प्रतियोगिता शुभारंभ कराया जिसमें कमलेश यादव प्रथम अभिषेक सिंह दूसरे व दीनानाथ तीसरे स्थान पर रह। सभी विजयी प्रतिभागियों को आयोजक मंडल कमेटी की तरफ से सील्ड और अनुशासन एकेडमी की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान की गईं । देश प्रेम की भावना के प्रति युवाओ में जोश सर भरने के लिए गांव के युवाओं ने इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2016 में की थी। आज यह प्रतियोगिता जमालपुर के युवाओ के साथ-साथ आज पूरे क्षेत्र के युवाओ को दौड़ के प्रति उत्साहित कर रही हैं। आज की इस दौड़ में जमालपुर के युवाओं के साथ जिले भर से सेना की भर्ती देख रहे युवाओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अनुशासन अकेडमी के डायरेक्टर सैन्य अधिकारी आर पी तिवारी ने तीनों विजई प्रतिभागियों को अपनी अकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण की भी घोषणा की और ब्लाक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू ने व भाजपा नेता हिमांशु सिंह के साथ प्रथम पुरस्कार विजेता को दिया ₹2100 नगर पुरुस्कार तो धान कर उत्साह वर्धन किया। आयोजक मंडल के अध्यक्ष विकास दीक्षित, सतीश त्रिपाठी , सीलू सिंह परिहार अभिषेक सिंह ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और तीनों विजई प्रतिभागियों को भी पुरुस्कार व सील्ड प्रदान किया। सिद्धांत प्रतिनिधि शिवचरण शुक्ला ने सभी आयेहुए लोगों का आभार व्यक्त किया ।